मेरठ के दौराला थानाक्षेत्र के सकौती-जीतपुर-नगली मार्ग पर ट्रैक्टर ट्राॅली की चपेट में आने से बीएसएफ के जवान की माैत हो गई।
मेरठ के दौराला थानाक्षेत्र के सकौती-जीतपुर-नगली मार्ग पर शुक्रवार को गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में बुलेट सवार बीएसएफ का जवान आ गया। हादसे में जवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद परिजनों को सूचना दी।
चित्तौड़ा थाना खतौली मुजफ्फरनगर निवासी सैंकी पुत्र अनूप बीएसएफ में जवान था। शुक्रवार को वह अपने दोस्त से मिलकर घर लौट रहा था। सकौती- जीतपुर- नगली मार्ग पर उसकी बुलेट मोटरसाइकिल गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई।
जवान ने हेलमेट भी लगा रखा था, लेकिन पहिया हेमलेट के ऊपर चढ़ गया, जिस कारण जवान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार में मातम पसर गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर छोड़कर भाग निकला।
Author: planetnewsindia
8006478914


