Rudraprayag: बांसबाड़ा-जलई मार्ग पर घूमता दिखा गुलदार, लोगों में दहशत, दो दिन पहले ही महिला को बनाया था निवाला

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Rudraprayag News: क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने से एक बार फिर लोग दहशत में आ गए। दो दिन पहले यहां गुलदार ने घास काट रही एक महिला को अपना निवाला बना लिया था।

Leopard seen roaming on road in Rudraprayag people terrified had Killed a woman just two days ago

रुद्रप्रयाग बांसबाड़ा-जलई मोटर मार्ग पर एक गुलदार घूमता दिखाई दिया, जिसके बाद से यहां क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है। दरअसल दो दिन पहले ही गुलदार ने यहां एक महिला को अपना निवाला बना डाला। महिला को मारने वाले गुलदार को वन विभाग ने आदमखोर घोषित कर दिया है।

रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक मुख्यालय से लगे देवल गांव में खेत में घास काट रही बुजुर्ग महिला को गुलदार ने मार डाला था। घटना के बाद से ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने वन विभाग से गुलदार को आदमखोर घोषित कर जल्द मारने की मांग की है।

लम्वाड़ में एक महिला को घायल किया
मंगलवार शाम पांच बजे सर्वेश्वरी देवी (65) अपने घर से कुछ दूर खेत में घास काटने गई थीं। तभी गेहूं की फसल के बीच छिपे गुलदार ने उन पर हमला कर सिर को दांतों में दबा लिया। सूचना पाकर पहुंचे परिजनों और पड़ोसियों ने शोर भी मचाया, लेकिन गुलदार महिला को मारने के बाद ही वहां से भागा।

ग्रामीणों की सूचना पर वन जखोली पूर्वी रेंज के क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल, उत्तरी रेंज के क्षेत्राधिकारी संजय और तहसीलदार जखोली सहित पुलिस टीम पहुंची। इस दौरान ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि पिछले तीन माह से क्षेत्र में गुलदार का आतंक बना है। तीन दिन पूर्व ही लम्वाड़ में एक महिला को घायल किया था।

रेंजर ने बताया कि घटना के बारे में अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। गांव के आसपास रेकी की जा रही है। गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने के लिए अनुमति मांगी गई है।

 

 

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई