गोरखपुर जनपद के सहजनवां कस्बे के वार्ड नंबर 16 केशवपुर निवासी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा ऋषभ खलीलाबाद शहर के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था। जो सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दे रहा था। बुधवार को बेटा ऋषभ अपने दोस्त आयुष उपाध्याय व शिवम यादव निवासी ग्राम बोक्टा के साथ तामेश्वरनाथ शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए जलाभिषेक करने के लिए गया था।

खलीलाबाद शहर के मुखलिसपुर रेलवे ओवरब्रिज पर बुधवार सुबह दो बाइक की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां से चिकित्सक की टीम ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया
वहां पर उपचार के दौरान सहजनवां के 16 वर्षीय छात्र ऋषभ की मौत हो गई। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया। छात्र अपने दो साथियों के साथ तामेश्वरनाथ शिव मंदिर पर जल चढ़ाकर लौट रहा था।
शहर के मुखलिसपुर रेलवे ओवर ब्रिज पर सुबह छह बजे हादसा हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो एक बाइक पर तीन और दूसरे पर दो लोग सवार थे। आमने सामने की हुई टक्कर के बाद दोनों बाइक पर सवार पांचों लोगों को काफी चोटें आईं।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार घायलों की पहचान मोहम्मद अहमद पुत्र सोहेल एवं इरफान पठान पुत्र मोहम्मद अयूब निवासी ग्राम खेसारी थाना दुधारा संतकबीरनगर और आयुष पुत्र मिथिलेश, शिवम यादव पुत्र दीनानाथ निवासी ग्राम बोक्टा और मृतक ऋषभ (16) पुत्र राघवेन्द्र निवासी ग्राम केशवपुर थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर के रूप में हुई।
ऋषभ की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
सहजनवां। गोरखपुर जनपद के सहजनवां कस्बे के वार्ड नंबर 16 केशवपुर निवासी राघवेंद्र सिंह ने बताया कि उनका बेटा ऋषभ खलीलाबाद शहर के एक प्राइवेट स्कूल में कक्षा 10वीं का छात्र था। जो सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दे रहा था।
बुधवार को बेटा ऋषभ अपने दोस्त आयुष उपाध्याय व शिवम यादव निवासी ग्राम बोक्टा के साथ तामेश्वरनाथ शिव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए जलाभिषेक करने के लिए गया था। वहां से आते समय हादसे का शिकार हो गया। वह बेटे के शव का पोस्टमार्टम नही कराए और घर पर लाकर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गए। बेटे की मौत से मां पूनम रह-रह कर बेहोश हो जा रही थी।
Author: planetnewsindia
8006478914


