Mahoba News: अपर एसपी वंदना सिंह का कहना है कि पकड़े गए शातिर अपराधी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से लूट के छह हजार रुपये, एक तमंचा व तीन कारतूस बरामद किए गए हैं।
महोबा जिले में एसओजी व थाना महोबकंठ की संयुक्त पुलिस टीम ने 25 हजार के इनामी अपराधी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। आरोपी के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जिसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पहले से सात मुकदमे दर्ज हैं। वह निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूट के मामले में फरार चल रहा था
जनपद छतरपुर के बमनौराकलां निवासी आशीष नामदेव निजी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी है। वह 30 जनवरी को ग्राहकों से लोन की वसूली कर वापस लौट रहा था। तभी थाना महोबकंठ के पचारा गांव से निकली नहर के पास उसके साथ लूट की घटना हुई थी। बदमाश मारपीट करने के बाद 26,040 रुपये लूट ले गए थे। इस घटना के खुलासे के लिए एसपी पलाश बंसल ने पुलिस टीमें गठित की थीं।
आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया
शनिवार की भोर पुलिस को सूचना मिली कि लूट करने वाला अपराधी किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में पचारा के पास छिपा है। सूचना मिलते ही स्वाट टीम प्रभारी शिवप्रताप सिंह, महोबकंठ थाने के एसआई राजेश कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच घेराबंदी की। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा। रोकने पर आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।
बदमाश पर घोषित था 25 हजार का इनाम
जवाबी कार्रवाई में एक गोली आरोपी के पैर में लगी, जिससे वह गिर गया। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम धर्मेंद्र पाल निवासी बेरी थाना अजनर बताया। अपर एसपी वंदना सिंह का कहना है कि पकड़े गए शातिर अपराधी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में उसे गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से लूट के छह हजार रुपये, एक तमंचा व तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।
Author: planetnewsindia
8006478914



