Uttarakhand Snowfall: तीसरे दिन भी गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही ठप…बदरीनाथ, औली और चमोली-ऊखीमठ हाईवे भी बंद

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Uttarakhand News: बर्फबारी के बाद से बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बर्फ के कारण बंद हो गया है। मलारी हाईवे भी भापकुंड से आगे और चमोली-ऊखीमठ हाईवे कांचुलाखर्क से आगे वाहनों की आवाजाही बंद है।

Uttarakhand Snowfall Traffic halted on Gangotri Highway for third day Badrinath Auli  road also closed

उत्तराखंड में बीते दिनों हुई बारिश-बर्फबारी के बाद  से मौसम में ठंडक और बढ़ गई है। पहाड़ में रास्ते अभी भी बंद है। तीसरे दिन भी गंगोत्री हाईवे पर सामान्य वाहनों की आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई है। बीआरओ के अनुसार छोटे और चेन लगे वाहन ही आवाजाही कर सकते हैं। सुक्की टॉप से झाला और हर्षिल के बीच करीब एक फीट बर्फ होने के कारण बीआरओ को परेशानी हो रही है।

बदरीनाथ, मलारी, औली और चमोली-ऊखीमठ हाईवे बंद

बर्फबारी के बाद से बदरीनाथ हाईवे हनुमान चट्टी से आगे बर्फ के कारण बंद हो गया है। मलारी हाईवे भी भापकुंड से आगे और चमोली-ऊखीमठ हाईवे कांचुलाखर्क से आगे वाहनों की आवाजाही बंद है। औली सड़क भी सुनील गांव से आगे अवरुद्ध हो गई है। बदरीनाथ धाम में करीब तीन फीट और हेमकुंड साहिब में चार फीट तक बर्फ जम गई है। फूलों की घाटी, औली, गोरसों व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी जमकर बर्फबारी हुई है।
 PLANET NEWS INDIA
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई