Damoh News: दमोह-जबलपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर बाइक सवार की मौत

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

नोहलेश्वर महोत्सव से लौट रहे तीन बाइक सवार युवक सड़क पर खड़ी बिना संकेतक वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार तीन युवक शुक्रवार रात सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो गंभीर घायलों को जबलपुर रेफर किया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह तीनों युवक नोहलेश्वर महोत्सव कार्यक्रम से घर लौट रहे थे और बीच रस्ते में यह हादसा हो गया। वहीं, इस घटना के बाद अभाना गांव में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के अनुसार अभाना निवासी यह तीनों युवक सचेंद्र जैन पिता रविचंद्र जैन 22, लोकेश पिता लाला रेकवार 21 और सचेंद्र पिता मनोज 21 शुक्रवार रात नोहुलेश्वर महोत्सव का कार्यक्रम देखकर बाइक से नोहटा से अपने घर अभाना लौट रहे थे। इसी दौरान अंधेरे में बिना किसी संकेतक के सड़क पर खड़ी ट्रेक्टर ट्राली से बाइक सवार युवक टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सिर में गंभीर चोट तथा अधिक खून बहने के चलते जिला अस्पताल से देर रात जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान सचेंद्र जैन पिता रविचंद्र जैन 22 वर्ष की मौत हो गई और बाकी दो घायलों का इलाज चल रहा है। नोहटा थाना पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।

ट्रैक्टर की टक्कर से ऑटो सवार की मौत
वहीं एक दूसरे हादसे में दमोह जिले के तेजगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेजगढ़ से झलौन मार्ग पर गोहची और बांसा के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर लगने से ऑटो सवार एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार देवी पिता मिनी गौड़ 40 निवासी हरदुआ हाथी घाट थाना तेजगढ़ बाजार में खरीदी करके वापस ऑटो से घर जा रहा था। राहगीरों ने बताया कि युवक ऑटो के बाहर आधा लटका हुआ था जो ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गया, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। तेंदूखेड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष तुलाराम यादव ने घायल अवस्था में पड़े युवक को 108 की मदद से इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला जांच में लिया है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई