क्या एक साथ रची गई थी साइबर ट्रक विस्फोट और न्यू ऑरलियंस हमले की साजिश? हमलावरों के बीच क्या है कनेक्शन
US Terror Attack अमेरिका में नए साल के जश्न के दौरान एक के बाद एक हुए आतंकी हमलों ने हिला दिया है। दोनों ही घटनाओं में जांच एजेंसियों को कुछ समानताएं मिली हैं जिसकी वजह से संदेह जताया जा रहा है कि कहीं यह आपस में जुड़ी तो नहीं हुई हैं। इस बीच दोनों घटनाओं के आरोपी के बीच भी कनेक्शन सामने आया है। पढ़ें क्या है पूरा मामला।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में नए साल के मौके पर एक के बाद एक, लगातार दो आतंकी हमलों से लोग दहल गए। नए साल के जश्न के दौरान न्यू ऑरलियन्स में एक आतंकी ने लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया, जिसमें 14 लोग मारे गए। वहीं दर्जनों लोग घायल भी हुए। इधर, न्यू ऑरलियन्स में हमले के बाद लास वेगास में एक टेस्ला साइबर ट्रक में विस्फोट हो गया।इस विस्फोट के पीछे भी आतंकी हमले की साजिश की आशंका जताई जा रही है। वहीं, अमेरिकी जांच एजेंसियां इस एंगल से भी जांच कर रही हैं कि क्या इन दोनों घटनाओं के पीछे कोई संबंध हैं। अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स इस बात की ओर भी इशारा करती हैं कि संभवत: दोनों घटनाओं की प्लानिंग एक साथ भी हो सकती है।
पूर्व अमेरिकी सैनिक हैं आरोपी
दरअसल रिपोर्ट्स में जांच एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि न्यू ऑरलियन्स और लॉस वेगास, दोनों घटनाओं के आरोपी पूर्व अमेरिकी सैनिक हैं और दोनों एक ही आर्मी बेस पर काम भी कर चुके हैं। ऐसे में दोनों की एक दूसरे से पहचान और साथ में हमले की प्लानिंग की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।