“कोतवाली रानीपुर ने अलग- अलग स्थानो से शान्ति भंग 02 व्यक्तियो को किया गिरफ्तार”
“कोतवाली रानीपुर ने अलग- अलग स्थानो से शान्ति भंग 02 व्यक्तियो को किया गिरफ्तार”
“श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा अपराधो की रोकथाम हेतु लगातार निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है । कल दिनांक 01.01.2025 को रानीपुर पुलिस द्वारा दो अलग- अलग स्थानो से कार्यवाही करते हुये निम्न 02 व्यक्तियो को शान्ति भंग में गिरफ्तार किया गया-
1- अभियुक्त सोनू कुमार पुत्र स्व0 नरेश नि0 ग्राम नागल जिला शामली उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष को ग्राम सुमननगर में लोगो के घरो में घुसने एवं तांका झांकी करने पर धारा 170 बी0एन0एस0एस0 में गिरफ्तार किया गया ।
2- अभियुक्त अन्तरिक्ष कुमार पुत्र स्व0 बालकृष्ण नि0 अम्बेडकर चौक वाली गली टिबडी रानीपुर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष को टिबडी कालोनी में अपने परिजनो के साथ नशे में लडाई झगडा करने एवं मारपीट करने पर धारा 170 बी0एन0एस0एस0 में गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- सोनू कुमार पुत्र स्व0 नरेश नि0 ग्राम नागल जिला शामली उ0प्र0 उम्र 26 वर्ष
2- अन्तरिक्ष कुमार पुत्र स्व0 बालकृष्ण नि0 अम्बेडकर चौक वाली गली टिबडी रानीपुर हरिद्वार उम्र 23 वर्ष
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 अर्जुन कुमार, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
2- का0 1587 जोत सिंह, कोतवाली रानीपुर,हरिद्वार
3- का0 1365 उदय नेगी, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार
4- का0 1068 सुरेन्द्र तोमर, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार