सरायकेला एसबीआई ने कांस्टेबल राहुल सोरेन की विधवा को सौपा 50 लाख का चेक
जमशेदपुर : देश की सबसे अग्रणी बैंक समूह भारतीय स्टेट बैंक की सरायकेला शाखा ने पुलिस सैलरी पैकेज सेवा के तहत कांस्टेबल राहुल सोरेन की विधवा राय मुनि सोरेन को 50 लख रुपए का चेक प्रदान किया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया सरायकेला शाखा के चीफ मैनेजर सुधांशु भदानी आदि मौजूद रहे.मालूम हो कि कांस्टेबल सुनील सोरेन की तीन माह पूर्व बहरागोड़ा में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. तमाम विभागीय कार्रवाई के बाद गुरुवार को राहुल सोरेन की विधवा को बैंक द्वारा यह राशि सौंप दी गई. एसपी मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि इससे दिवंगत कांस्टेबल के परिवार को ना केवल आर्थिक बल मिलेगा, बल्कि उनके बच्चों का भविष्य भी सुखमय में होगा.उन्होंने बैंक के अधिकारियों के प्रति भी आभार जताया और कहा की इतने कम समय में सेटलमेंट करना आसान नहीं होता. इसके लिए बैंक के तमाम पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं.