गुजरात में अहमदाबाद के ख्याति अस्पताल में बिना जरूरत की गई


‘एंजियोप्लास्टी’ के कारण प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के दो लाभार्थियों की मौत हो गई थी। इस मामले में अस्पताल निदेशक समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब पुलिस ने इस मामले से जुड़े करोड़ों रुपए के आयुष्मान कार्ड घोटाले का भंडाफोड़ किया है और 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस अधिकारी के कहने पर उनका ही नकली कार्ड 15 मिनट में बनाकर दे दिया।इस बारे में जानकारी देते हुए क्राइम ब्रांच के जेसीपी शरद सिंघल ने मंगलवार को बताया, ‘क्राइम ब्रांच में ख्याति अस्पताल की जांच चल रही थी। इसी दौरान हमें अलग-अलग सोर्स से पता चला कि ख्याति अस्पताल जहां पर भी कैंप लगाता है, वहां पर अगर मरीजों के पास PMJAY कार्ड नहीं है तो ये लोग अस्पताल में जाकर उस कार्ड को बनाने की व्यवस्था भी करते थे। जब इस बारे में हमने मेहुल पटेल जो कि ख्याति अस्पताल का PMJAY पोर्टल संचालित करता था, उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि जैसे ही कोई मरीज ख्याति में लाया जाता, तो पहला काम यही होता था कि उसका नाम PMJAY में है या नहीं
