दरी टोल बूथ से क्राइम ब्रांच ने हरियाणा की विदेशी शराब से भरी कार को वेरावल पहुंचने से पहले ही रोक लिया…
दारी टोल प्लाजा से गिर सोमनाथ क्राइम ब्रांच ने 3 लोगों को पकड़ा जो कार में शराब की 120 बोतलें छिपाकर लूटकर ला रहे थे. पुर्वेश उर्फ मजन सोनी, धर्मेश कावा एवं सतीश कावा को पुलिस द्वारा 3,97,792/- रूपये के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी। पुलिस ने सामान सप्लाई करने वाले हरियाणा के कुलविंदर सिंह और ऑर्डर देने वाले वेरावल के हिम्मत गावड़िया को पकड़ने के लिए चक्कर