Planet News India

Latest News in Hindi

पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट भवन बाबुपुरवा में गोष्टी आयोजित की गयी कानपुर उत्तर प्रदेश

कानपुर यातायात माह नवंबर 2024 के अवसर पर यू०पी० मोटर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में पुलिस उपायुक्त यातायात श्री रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट भवन बाबुपुरवा में गोष्टी आयोजित की गयी। गोष्टी के दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात श्रीमती सृष्टि सिंह, ए०आर०टी०ओ० प्रशासन श्री अलोक सिंह, ए०आर०टी०ओ० प्रवर्तन कहकशा खातून, पी०डब्लू०डी० अधिशाषी अभियंता श्री अखंडेश्वर प्रसाद एन०एच०ए०आई० श्री उमेश मिश्रा, यू०पी० ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अजय कपूर व महामंत्री मनीष कटारिया, टाटा मोटर, अशोक लीलैंड, आइसर कंपनी के इंजीनियर एवं ट्रक चालक उपस्थित रहे। गोष्ठी यातायात के मूल आधार 5 E (इंजीनियरिंग, एन्फोर्समेंट, एजुकेशन, एनवायरनमेंट, इमरजेंसी) पर केन्द्रित रही। सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतुं यातायात नियमों का पालन कर संतुलित एवं सीमित गति में वाहन चलाये जाने हेतु प्रेरित किया गया। गोष्टी के दौरान सड़क दुर्घटनाओं व मृत्यु दर में कमी लाने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी तथा दुर्घटनाओं के दौरान गोल्डन आवर के महत्त्व व गुड सेमिटेरियन के बारे में भी अवगत कराया गया। यातायात महाजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत दक्षिण जोन टीएसआई नित्यानंद राय की उपस्थिति में कंपोजिट विद्यालय रसूलपुर के विद्यार्थियों द्वारा सांड गांव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। झकरकट्टी बस अड्डा पर सेक्टर प्रभारी व यातायात जागरूकता टीम के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ऑटो/टेंपो व आम जनमानस को यातायात नियमों, सुगम यातायात प्रबंधन आदि के बारे में जानकारी दी गई साथ ही साथ रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए एवं पम्पलेट वितरण किये गये।यातायात माहके दौरान दिनांक 26/11/2024 को कानपुर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा कुल 1906 चालान किए गए,जिसमें प्रमुख चालानों में –

बिना हेलमेट- 773
नो पार्किंग- 387
रोंग साइड-209
ट्रिपल सवारी टू व्हीलर-195

UP Police Kanpur Nagar Traffic Police

मीडिया रिपोर्टर पंकज कुमार गुप्ता जालौन उत्तर प्रदेश प्लानेट न्यूज

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *